News




मकर संक्रांति के अवसर पर हजारी और दुखनसार गाँव में तिलकुठ, कंबल और स्वेटर वितरण सहित स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन द्वारा कटोरिया प्रखंड के भोरसाड पंचायत के घने जंगल के बीच अवस्थित हजारी गाँव के करीब एक सौ लोगों बीच मकर संक्रांति के महत्व को समझाते हुए तिलकुठ एवम कंबल वितरण और बच्चों को विटामिन ए supplementation. साथ ही गोद लिए दुखनसार गाँव के पचास बच्चोंके बीच स्वेटर और टोपी वितरण

newsnewsnewsnewsnews

नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा को ACOINIAN ऑफ़ द ईयर अवार्ड से नवाज़ा गया

देवघर संताल एक्सप्रेस:-देवघर बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि देवघर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा को पूरी में एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ थर्मोलॉजीस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) के नेशनल कॉन्फ्रेंस पूरी में 2023-24 का ACOINian ऑफ़ द ईयर 2033-24 अवार्ड से नवाज़ा गया है।ज्ञात हो कि एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ ऑप्थलमोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) जो नेत्र चिकित्सकों के लिए संस्था है, द्वारा हर वर्ष यह पुरस्कार देश के वैसे गिने चुने शख्सियतों को दिया जाता है. जिन्होंने अपने व्यवसायीक क्षेत्र से इतर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा मगडीहा व आस पास के क्षेत्रों में किये गए शिक्षा,स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण कार्यों के लिए दिया गया हैं। ज्ञात हो कि मगसीहा गांव के पूर्ण रूपेण जनसंख्या नियंत्रित गांव होने से उत्साहित वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा द्वारा समुचित शिक्षा,स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य को लेकर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बींझा, पिपरा, भूरा, जमुआ, माहापुर एवं खजूरिया पंचायत के दस गांव को गोद लिया गया है और उसपर लगातार कार्य किया जा रहा है।वहीं उन्होंने नवरात्रा को लेकर कहा कि हमारे द्वारा दुर्गा पूजा कर लेना भर ही हमारी जिम्मेवारी नहीं बल्कि ये व्यवस्था करना भी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसी हर्ष और उल्लास के साथ पूजा मनाते हुए सामाजिक व्यवस्था में बदलाव के लिए सुदृढ़ हो सके।

news

"परिवार नियोजन में सहभागिता दिखाने वालों का सम्मान: वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और सहिया का सम्मान"

सोनारायथाडी प्रखंड के पंचायत बिंझा मगडीहा घोड़ाजमुआ मैं वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन आर्गेनाइजेशन के संस्थापक देवघर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा नीलेंदु दत्त मिश्रा पाकुड़ के जिला सत्र न्यायाधीश श्री कांति प्रसाद जी और प्राचार्य श्री राजीव रंजन सिंह जी धर्मेंद्र सिंह जी इन सबों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस कार्यक्रम में वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जो परिवार नियोजन में अपनी सहभागिता दिखाई एवं परिवार नियोजन में सहयोग करने वाली प्रखंड के विभिन्न गांव की सहिया को भी सम्मानित किया गया वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन के विभिन्न पंचायत में लगातार परिवार नियोजन हेतु कार्य करती है। लोगों को जागरूक एवं परिवार नियोजन बंध्याकरण संस्था खुद करवाती है आज वैसे सैकड़ो महिलाओं को सम्मानित किया गया जो दो बच्चों के बाद अपना परिवार नियोजन बंध्याकरण कराया एवं उन सभी सहिया को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने उनके बंध्याकरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं उनके बच्चों को भी पोशाक का वितरण किया गया

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

सावन में देवतुल्य श्रधालु का सेवा करते हुए



newsnewsnewsnewsnews

सावन के चौथे सोमवार पर कांवड़ियों के बीच WORC अध्यक्ष डॉ. नीलेंदु दत्त मिश्रा ने किया फल, पानी और शरबत का वितरण

आज सावन के चौथा सोमवारी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ के जलार्पण के लिऐ कतार में लगे हुऐ देवतुल्य कावरिया के बीच विश्व दायित्वान नागरिक संगठन (WORC) के अध्यक्ष डॉ नीलेंदु दत्त मिश्रा के द्वारा बरमसिया गांधी चौक के पास फल पानी शरबत का वितरण किया गया

newsnewsnewsnews

जनसँख्या नियंत्रण की प्रभवशाली निति बनाएँ। भारत को विकसित देश बनाएँ।

राष्ट्र हमारा तभी सुरक्षित जब होगा जनसंख्या नियंत्रित और पर्यावरण संरक्षित। आगे आएं और इसके लिये संघर्ष करें।सिर्फ एक कार्य से अशिक्षा बेरोजगारी आतंकवाद और अन्य सारी समस्याओं का समाधान संभव है।

newsnewsnewsnewsnewsnews

नव वर्ष के शुभ अवसर पर विश्व दायित्वन नागरिक संगठन के संस्थापक डॉ नेलेंदु दत्ता मिश्रा ने बांटे लड्डू।



newsnewsnewsnewsnews

आज दिनांक 26/01/2024 को कटोरिया प्रखंड के दुखनसार एवं लेटबा गांव में सैकड़ों बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजंस ऑर्गेनाइज़ेशन के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा सर‌‌‍‌ के द्वारा कंबल, स्वेटर एवं मिठाई बिस्किट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया

आज दिनांक 26/01/2024 को कटोरिया प्रखंड के दुखनसार एवं लेटबा गांव में सैकड़ों बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजंस ऑर्गेनाइज़ेशन के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा सर‌‌‍‌ के द्वारा कंबल, स्वेटर एवं मिठाई बिस्किट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया इस मौके पर WORC के कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह, रंजन सिंह,रजनीकांत,शिवम उपाध्याय,अभय देव, चंद्रशेखर तिवारी, मुकेश दुबे , कामदेव मुर्मू,प्रदीप यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे

newsnewsnewsnewsnewsnewsnews

आज झाझा प्रखंड के सुदूर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण

आज झाझा प्रखंड के सुदूर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में करीब 400 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर सामाजिक दायित्व निर्वहण का एक प्रयास

newsnewsnewsnewsnews

सोनाराई ठाढ़ी प्रखंड के मगदिहा गाँव की जनसंख्या पूर्णतः नियंत्रित करने के लक्ष्य प्राप्ति

असीम सुखद अनुभूति सोनाराई ठाढ़ी प्रखंड के मगदिहा गाँव की जनसंख्या पूर्णतः नियंत्रित करने के लक्ष्य प्राप्ति का आनंद एवं आत्म संतुष्टि के उपरांत मुझे कुछ और करने की प्रेरणा आज साकार हुई । तीन महीने के लगातार प्रयास के बाद आज सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मगदिहा ,बींझा,माहापुर भोरा जमुआ एवं खिजूरिया , पाँच पंचायत को पूर्णतः जनसंख्यानियंत्रित करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 19 सहिया एवं सेविका के साथ बैठक कर कार्य प्रारंभ । ज़िंदगी के औचित्य को समझने का एक प्रयास

newsnewsnewsnews

डॉ. एन. डी. मिश्रा के प्रयास से मगडीहा गांव की दो महिलाओं का कराया गया परिवार नियोजन का ऑपरेशन

देवघर। हम दो-हमारे दो.. छोटा परिवार-सुखी परिवार.. छोटा परिवार- सुख का आधार.. के अलावे एक और स्लोगन 'डॉ. एन. डी. मिश्रा की बात नहीं मानोगे - तो माटी (मिट्टी) हपकोगे (खाओगे).. कभी सोनारायठाडी के मगडीहा पंचायत के लोगों की जुबान पर चढकर बोला करता था, आज भी उस स्लोगन की अनुगूंज मगडीहा पंचायत में यदा-कदा सुनाई पड़ती है। हालांकि वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन के डॉ. एन. डी. मिश्रा के प्रयास से मुस्लिम बहुल गांव मगडीहा में शत प्रतिशत योग्य महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन एक वर्ष पूर्व ही हो चुका है। आज भी इस साधारण कद काठी के इंसान डॉ. एन.डी. मिश्रा के व्यक्तित्व का चमत्कारिक करिश्मा मुस्लिम बहुल मगडीहा गांव में देखने को मिलता है। इसी करिश्मा का प्रतिफल आज देखने को मिला। गत दिनों मगडीहा पंचायत के जमीरउद्दीन अंसारी व एनुल मियां के प्रयास से दो और महिला ने डॉ. एन. डी. मिश्रा को फोन कर परिवार नियोजन करवाने की बात कही। डॉ. मिश्रा ने तुरंत सारी व्यवस्था करा कर उन दोनों को न सिर्फ डॉ नेहा प्रिया के यहां मुफ्त में ऑपरेशन करवाया बल्कि उन्हें दवाई, पौष्टिक भोजन विटामिन आदि पर खर्च करने के लिए ग्यारह-ग्यारह हजार रूपया भी दिया। साथ ही जब तक बच्चे पांच साल तक नहीं हो जाता है तब तक उनके देखभाल का जिम्मा भी लिया।

newsnews

दिनांक 08/09/2023 को को बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन आर्गेनाइजेशन के बैनर तले नेत्रदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया

आज दिनांक 08/09/2023 को को बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन आर्गेनाइजेशन के बैनर तले ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक डॉक्टर नीलेंदु दत्त मिश्रा सर के द्वारा नेत्रदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया एवं अपने आसपास के लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक करने को कहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के रूप में देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर सौरव बरसाने सर एवं कथावाचक श्री प्रदीप भैया जी एवं देवघर के तमाम बुद्धिजीवी और डॉक्टरों ने भाग लिया

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

Free Cataract Surgery With Lens.

Free Cataract Surgery With Lens.

newsnewsnewsnews

वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल सिटीजन आर्गेनाइजेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित, परिवार नियोजन अपनाने वाले सैकड़ो ग्रामीणों को किया गया सम्मानित।

देवघर: वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल सिटीजन आर्गेनाइजेशन द्वारा सोनारायठाड़ी प्रखंड के मगडीहा पंचायत के मगडीहा गांव में जनसंख्या नियंत्रण प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोनारायठाडी प्रखंड बीडीओ कुंदन भगत, सारवां प्रखंड के बीडीओ जहूर आलम, सोनारायठाडी थाना प्रभारी मो. अफ़रोज़, मगडीहा पंचायत मुखिया शंकर राणा , प्रो.राजीव रंजन सिंह , रामसेवक गुंजन सहित मगडीहा गांव के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत संस्था के फाउंडर डॉ एन डी मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर व फूलो का बुके देकर सम्मानित किया। इसके उपरान्त छोटे बच्चियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर मगडीहा गांव के सभी ग्रामीणों को परिवार नियोजन नीति अपनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन के रूप में कंबल वितरण किया गया।वही उनके बच्चो के बीच नए कपडे का वितरण किया गया। कम्बल का वितरण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सोनारायठाडी बीडीओ जहूर आलम, सरावां बीडीओ कुंदन भगत , प्रो राजीव रंजन सिंह, संस्था के फाउंडर सह समाजसेवी डॉ एन डी मिश्रा, सहित अन्य अतिथियों के हाथों किया गया। मंच का संचालन एंकर राकेश कुमार राय ने अपने चिरपरिचित अंदाज में किया।इस मौके पर सारवां बीडीओ जहूर आलम ने संस्था के फाउंडर सह समाजसेवी डॉ एन डी मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की निश्चित तौर जिस प्रकार इनके द्वारा मगडीहा गांव को गोद लेकर पूरे गांव को जागरुक करते हुए ग्रामीणों को परिवार नियोजन से जोड़ा से जोड़ कर एक मिशाल पेश किया है।वही सोनारायठाड़ी प्रखंड बीडीओ कुंदन भगत ने भी कहा की जनसंख्या नियंत्रण में यह organization महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।इनके कार्यों से हमे भी सिख लेते हुए इसे अन्य गांव में अपनाने की जरूरत है। परिवार नियोजन को अपना कर लोग जहां अपने बच्चो का पालन पोषण और शिक्षा सही तरीके से कर सकेंगे वही उनके परिवार में खुशीयाली आयेगी। वही संस्था के फाउंडर सह समाजसेवी डॉ एन डी मिश्रा ने उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की उन्हे आज मैं काफी आह्लादित हो रहा हूं।उनके अथक प्रयास के कारण आज मगडीहा के 1250 लोगों को पूर्ण रूप से परिवार नियोजन से जोड़ सका।वही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा मगडीहा गांव की तरह अन्य गांवों को गोद लेकर उन्हें भी जनसंख्या नियंत्रण, बच्चो को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामसेवक गुंजन, रजनीकांत,रंजन , धर्मेंद्र,नीरज सिंह,मुकेश , विश्वजीत,टुन्ना जी, जमरूद्दीन, ऐनुल मियां, सरफराज सहित कई गणमान्य लोगों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

newsnewsnewsnews

विश्व दायित्ववान नागरिक संगठन, के द्वारा आज झाझा विधान सभा के लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंतर्गत दिघ्घी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

विश्व दायित्ववान नागरिक संगठन, के द्वारा आज झाझा विधान सभा के लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंतर्गत दिघ्घी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिहार झारखण्ड के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ एन डी मिश्रा जी उपस्थित हुए और उनके द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच किया गया। जिसमें लगभग 400 लोगों को फ्री नेत्र जांच एंव निः शुल्क दवा का वितरण किया गया। और वहां उपस्थित जरूरतमंद प्रखंडवासी के बीच कंबल वितरित भी किया गया इन सभी कार्यों में प्रखंडवासी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और कार्यक्रम को सफल बनाएं हैं।

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन ने जरुरतमंदो के बीच किया कम्बल वितरण।

विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन संगठन के तत्वावधान में,आज मकर संक्रांति के अवसर पर देवघर के बंधा मौजा स्थित जनजाति गाँव में नेत्र जाँच शिविर सह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगठन के संस्थापक डॉ नीलेन्दु दत्त मिश्र द्वारा लोगों का नेत्र जाँच कर दवा वितरण किया गया ।क़रीब तीस बच्चों को विटामिन ए का खुराक दिया गया एवं पचास लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया ।

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन संगठन के तत्वावधान में, नेत्र जाँच शिविर का आयोजन।

विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन संगठन के तत्वावधान में,आज मकर संक्रांति के अवसर पर देवघर के बंधा मौजा स्थित जनजाति गाँव में नेत्र जाँच शिविर सह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगठन के संस्थापक डॉ नीलेन्दु दत्त मिश्र द्वारा लोगों का नेत्र जाँच कर दवा वितरण किया गया ।क़रीब तीस बच्चों को विटामिन ए का खुराक दिया गया एवं पचास लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया ।

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

पूर्णतः साक्षर एवं नियंत्रित जनसंख्या के लक्ष्य से मात्र पाँच कदम दूर ।शिक्षा स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य के साथ से सोनाराय ठाढी प्रखंड के मगडीहा गाँव 2017 में word responsible citizens organisation द्वारा गोद लिया गया ।

पूर्णतः साक्षर एवं नियंत्रित जनसंख्या के लक्ष्य से मात्र पाँच कदम दूर ।शिक्षा स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य के साथ से सोनाराय ठाढी प्रखंड के मगडीहा गाँव 2017 में word responsible citizens organisation द्वारा गोद लिया गया ।जनसंख्या नियंत्रण जीवन स्तर एवं परिणामस्वरूप शिक्षा एवं स्वास्थ्य के स्तरों में सुधार होता है । मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण लाभुक को सहयोग राशि WORC के सक्रिय सदस्य रंजन जी एएवं जमीरूद्दीन जी द्वारा दिया गया

newsnews

World responsible citizens organisation द्वारा झाझा में आयोजित नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर

World responsible citizens organisation द्वारा झाझा में आयोजित नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर ।व्यवस्थापक डा श्यामदेव वैद्य जी एवं WORC के सभी सदस्यों का बहुत बहुत आभार ।

newsnewsnews

भारतीय नववर्ष कार्यक्रम

संस्था द्वारा भारतीय नववर्ष कार्यक्रम उल्लास के साथ मनाया गया,जिसमे सचिव महोदय द्वारा सभी राहगीरों को नववर्ष के उपलक्ष में लड्डू वितरण किया गया,साथ ही सबों को अपने भारतीय परम्परा एवं इसके सांस्कृतिक महत्व को भी बताया।कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

newsnews

मगडीहा गाँव जनसंख्या स्थिरीकरण के क़रीब वर्ल्ड रिस्पांसिबिल सीटीजन्स ओरग्नाजेशन द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य के क़रीब पहुँच गया है|

मगडीहा गाँव जनसंख्या स्थिरीकरण के क़रीब वर्ल्ड रिस्पांसिबिल सीटीजन्स ओरग्नाजेशन द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य के साथ गोद लिए गए सोनारायठाढी प्रखण्ड के मगडीहा गाँव जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य क़रीब पहुँच गया है ।ज्ञात हो वर्ल्ड रिस्पांसिबिल सिटीजंस ऑर्गनाइज़ेशन के संस्थापक डॉ नीलेन्दु दत्त मिश्र द्वारा मगडीहा के लोगों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था के साथ साथ परिवार नियोजन कराने वाले को आराम के समय तक प्रोटीन एवं विटामिन युक्त पौष्टिक आहार के लिए सहयोग राशि भी दी जाती है । आज मगडीहा गाँव की दो महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन डॉ कुमार गौरव एवं डॉ नेहा प्रिया द्वारा निःशुल्क किया गया ।इस नेक कार्य में सहयोग के लिए डॉ गौरव एवं डा नेहा के प्रति बहुत बहुत आभार

news

मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व दायित्ववान नागरिक संगठन द्वारा झाझा प्रखण्ड के चरैया गाँव में लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम

मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व दायित्ववान नागरिक संगठन द्वारा झाझा प्रखण्ड के चरैया गाँव में लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम

newsnewsnewsnewsnews

मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन के तत्वावधान

मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन के तत्वावधान में गोद लिए गाँव दुखनसार एवं लेटैया गाँव क़रीब 100 ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं क़रीब चालीस बच्चों को ऊनी वस्त्र एवं टोपी वितरण कार्यक्रम ।देवघर सैनिक स्कूल के निदेशक संजय सिंह की उपस्थिति एवं कार्य की सराहना एवं विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन के सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार ।

newsnewsnewsnewsnews

गोद लिए गए 54 बच्चों के बीच ड्रेस एवं स्वेटर वितरण

दीपावली के अवसर पर विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन द्वारा गोद लिए गए बिहार कटोरिया प्रखण्ड के दुखनसार गाँव के 54 बच्चों के बीच ड्रेस एवं स्वेटर वितरण | प्रशिद्ध हनुमान कथावाचक परम आदरणीय प्रदीप भैयाजी महाराज सानिध्य एवं मार्गदर्शन |

newsnewsnewsnewsnews

विजयादशमी के दिन world responsible citizens organisation द्वारा आहूत बैठक

आज दिनांक 15/10/2021 विजयादशमी के दिन world responsible citizens organisation द्वारा आहूत बैठक में राष्ट्र की प्रमुख समस्याओं एवं उनके समाधान पर विमर्श किया गया ।उपस्थित सभी सदस्यों ने इस निष्कर्ष पर सहमति व्यक्त कीं कि अधिकांश समस्याओं का मूल गैर अनुपातिक जनसंख्या वृद्धि एवं पर्यावरण प्रदूषण है । सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ग़ैर अनुपातिक जनसंख्या वृद्धि के नियंत्रण के लिए सरकार से प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण नीति बनाने की माँग के लिए समाज को जागरूक किया जाएगा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा । प्रथम चरण में यह कार्य संथाल परगना के छः ज़िले (देवघर,दुमका,जानकारी,गोड्डा,साहिबगंज, पाकुड़) एवं गिरिडीह तथा हज़ारीबाग़ में प्रारंभ किया जाएगा ।

news

आज दिनांक 11/07/2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के शुभ अवसर पर WORLD RESPONSIBLE CITIZENS ORGANISATION और LINS CLUB DEOGHAR के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.



newsnews

दिनांक 5/2/2021 w o r c के गोद लिए हुए ग्राम मगडिहा मैं कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जनसंख्या नियंत्रण पर भी चर्चा किया गया



newsnewsnews

गणतंत्र दिवस के अवसर पर World responsible citizens organisation द्वारा गोद लिए गए दुखनसार गाँव के अग़ल बग़ल के जंगल के बीच बसे आदिवासियों के बीच कम्बल वितरण एवं Vitamin A supplementation कार्य क्रम



newsnewsnewsnews

दिनांक 26/1/2021 को डब्ल्यू ओ आर सी के बैनर तले गोद लिए हुए ग्राम दुखनसार मैं सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया



newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

दिनाक 25/01/2021 को w o r c के बैनर तले मगडिहा ग्राम के अफसाना खातून ज्योति देवी का फैमिली प्लानिंग किया गया



newsnewsnewsnewsnews

दिनाक 21/01/2021 को मोहनपुर प्रखंड के बरकोला गाव मेworld RESPONSIBLE CITIZENS organization के सचिव Dr N. D. Mishra ke द्वारा कंबल वितरण

आज दिनाक 21/01/2021 को मोहनपुर प्रखंड के बरकोला गाव मेworld RESPONSIBLE CITIZENS organization के सचिव Dr N. D. Mishra ke द्वारा कंबल का वितरण किया गया

newsnewsnewsnews

दिनाक 14/01/2021 को गिद्धोर मे world RESPONSIBLE CITIZENS organization के सचिव Dr N. D. Mishra ke द्वारा कंबल वितरण

आज दिनाक 14/01/2021 को गिद्धोर मे world RESPONSIBLE CITIZENS organization के सचिव Dr N. D. Mishra ke द्वारा कंबल का वितरण किया गया

newsnewsnewsnewsnews

दिनाक 13/01/2021 को मधुपुर प्रखंड के बरमा गांव मे WORLD RESPONSIBLE CITIZEN ORGANISATION के सचिव (Dr N. D. MISHRA) सर के द्वारा कम्बल वितरण किया गया

आज दिनाक 13/01/2021 को मधुपुर प्रखंड के बरमा गांव मे WORLD RESPONSIBLE CITIZEN ORGANISATION के सचिव (Dr N. D. MISHRA) सर के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया

newsnewsnewsnewsnews

सेवा फाउंडेशन मे डॉ एन डी मिश्रा (worc) के सचिव के द्वारा कंबल वितरण किया गया

सेवा फाउंडेशन मे डॉ एन डी मिश्रा (worc) के सचिव के द्वारा कंबल वितरण किया गया

news

दिनांक 10/01/2021 को झाझा विधानसभा के अंतर्गत सिमुल्ताला के टेलवा पंचायत मे WORC द्वारा कंबल का वितरण किया गया

आज दिनांक 10/01/2021 को झाझा विधानसभा के अंतर्गत सिमुल्ताला के टेलवा पंचायत के चरैया और बंधिबलि गाँव मे WORLD RESPONSIBLE CITIZENS ORGANISATION के सचिव (डॉ ए न डी मिश्रा) सर के द्वारा कंबल का वितरण किया गया

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकने के उद्देश्य से

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकने के उद्देश्य से किए गए लॉक डाउन के कारण विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन द्वारा गोद लिए गए कटोरिया प्रखंड के दुखनसार गाँव में भोजन की कमी को दख़ते हुए संगठन के सचिव डॉक्टर नीलन्दु दत मिश्र द्वारा गाँव के क़रीब दो सौ लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया ।भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पूरी तरह से पालन किया गया ।संगठन के सक्रिय सदस्य रंजन सिंह योगेन्द्र पासवान धर्मेंद्र सिंह,कामदेव मूरमू प्रदीप यादव सुनील यादव एवं शीबू को सहयोग से लिए धन्यवाद

newsnewsnewsnews

दिनांक 29-04-2020 पंचायत मड़ैया में धरवा ग्राम

आज दिनांक 29-04-2020 को WORC के बैनर तले डॉ एन. डी. मिश्रा के सौजन्य से। लक्ष्मीपुर प्रखंड के पंचायत मड़ैया में धरवा ग्राम, नौकडीह, हिरीम्बा के लगभग 100 जरूरतमंद आदमियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्य्क्ष योगेंद्र पासवान, ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला मंत्री संगीता मिश्रा , अमित सिंह और कई ग्रामीण उपस्थित थे।

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

दिनांक 29-04-2020 जमुई (अवधेश कुमार सिंह/ कुमोद रंजन) जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत

आज दिनांक 29-04-2020 को WORC के बैनर तले डॉ एन. डी. मिश्रा के सौजन्य से। जमुई (अवधेश कुमार सिंह/ कुमोद रंजन) जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बुधवार 29 अप्रैल को मडै़या पंचायत के मडै़या , धरबा , हिरम्बा , नवकाडीह आदि गांव के जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।।

news

वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा गरीबों के बीच की राहत सामग्री का वितरण।

जनादेश न्यूज़ जमुई। वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा गरीबों के बीच की राहत सामग्री का वितरण। जमुई (अवधेश कुमार सिंह/ कुमोद रंजन) जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बुधवार 29 अप्रैल को मडै़या पंचायत के मडै़या , धरबा , हिरम्बा , नवकाडीह आदि गांव के जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । संस्था संयोजक देवघर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डाॅ० एन डी मिश्रा ने मडै़या के समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह के विशेष आग्रह पर लाॅकडाउन का पालन करते हुए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए। डाॅ० मिश्र ने झारखंड में समाज सेवा में गरीबों के बीच हमेशा अग्रसर रहते हैं । अपने गृह जिला जमुई के समाज सेवी ओमप्रकाश सिंह ने उनसे सम्पर्क कर अति निर्धन हरिजन एवं अति पिछडी़ जातियों के साथ अगडी़ जाति के गरीबों के मदद के लिए आगे आए। 5 kg चावल , दाल 1 kg , आलू २kg ,नमक 500 gm , साबून 1 का पाॅकेट उपलब्ध कराया । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजसेवी के पिताजी श्री महेश्वर सिंह , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री यौगेन्द्र पासवान, भाजपा नेता संगीता मिश्रा एवं अमित सिंह सहित वीरायतन लछुआड़ के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह ने लगभग 100 जरूरत मंदों के बीच वितरण किया गया । ग्रामीणों के बीच काफी उत्साह देखा गया । और डाॅ० मिश्र के प्रति आभार प्रकट करते हुए मुनचुन सिंह ने कहा हमारे पंचायत के लिए भगवान हैं मिश्रा जी और ओमप्रकाश जी उनके दूत ।

news

दिनांक 25/4/2020 कुड़ीला ग्राम

आज दिनांक 25/4/2020 को गिद्धौर प्रखंड के कुड़ीला ग्राम मैं worc के बैनर तले लगभग 20 जरूरतमंद परिवार के बीच अनाज वितरण का प्रोग्राम किया गया|

newsnewsnewsnewsnewsnewsnews

14th April Distribution of food

Distribution of food maintaining social distance in Dukhansar village adopted by World responsible citizens organisation. It will continue upto 14th April ( till lockdown ). Thanks to Dr Madhup Deoghar for sponsoring one day’s expenses (approx five thousands)

news

दिनांक 08/04/2020 - 15/4/2020 मगडीया ग्राम

आज दिनांक 08/04/2020 WORC के गोद लिये हुए मगडीया ग्राम के कोलटोला, मुसहरटोला, यादवटोला, रायटोला, रावतटोला में लगभग 70 गरीब मजदूर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। दिनांक 15/4/2020 को w o r c के बैनर तले ग्राम मगडिहा मै पुनह लॉक डाउन बढ़ने के बाद अनाज वितरण का प्रोग्राम किया गया कल|

newsnewsnewsnewsnewsnewsnews

दिनांक 06/04/2020 सिरसिया मोहनपुर

सिरसिया मोहनपुर के संताल ,हरिजन ,एवं अन्य गरीब लोगों के खाद्यान्न के आभाव की जानकारी होने पर आज दिनांक 06/04/2020 को विश्व दायित्व वान नागरिक संगठन के सदस्यों द्वारा दस दिनों तक के लिए आवश्यक खाद्यान्न का वितरण ।इस पूण्य कार्य हेतु विचार,इच्छा एवं सामर्थ्य प्रदान करे के लिए परम पिता परमात्मा का आभार ।

newsnews

ग्राम दुखनसार

W o r c के गोद लिए हुए ग्राम दुखनसार मैं बच्चों के बीच नियंत निरंतर खाना खिलाने का कार्यक्रम चलता हुआ|

newsnewsnewsnewsnewsnewsnews

गुगुलडीह पंचायत

गिद्धौर : प्रखंड के पुर्वी गुगुलडीह पंचायत के पाण्डेयठीका आदिवासी बाहुल्य गांव में वर्ल्ड रिस्पांसिबिल सिटिज़न ऑर्गनाइज़ेशन के संस्थापक डॉ. नीलेन्दु दत्त मिश्र की देखरेख में जनजातीय परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण।

newsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnewsnews

भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व की मानव सभ्यता के उज्जवल भविष्य के लिए संपूर्ण विश्व के बुद्धिजीवियों, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों से गैर अनुपातिक जनसंख्या वृद्धि के नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये साथ मिलकर काम करने एवं सहयोग हम अपेक्षा रखते हैं।